वोट के लिए जाति धर्म के नाम पर लोगों को लड़ा रही भाजपा-कांग्रेस – त्रिवेदी

Published on -
hiralal-trivedi-attack-on-bjp-and-congress-in-kalapipal

कालापीपलः आर्थिक आधार पर आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट विरोध में राजनीति में आई सपाक्स पार्टी द्वारा का चुनाव प्रचार जोरों पर है। शनिवार को कालापीपल के बस स्टेण्ड पर सपाक्स प्रत्याशी डाॅ.सुभाष शर्मा के समर्थन में सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने भाजपा एवं कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों ही दल आरक्षण के नाम पर वोटों की राजनीति कर जाति धर्म में लोगों को लड़ाने का काम कर रहे है। सत्ताधारी भाजपा सरकार 28 सालों से राम मन्दिर के नाम पर वोट मांगती आई है। लेकिन राम मन्दिर के लिए आज तक अध्याधेश नहीं लाई है वही लोगों के लड़ाने के लिए न्यायालय की अवहेलना करते हुए एट्रोसिटी अध्याधेश लाई है जिससे वर्ग संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो रही है। तो फिर भाजपा अयोध्या में राम मन्दिर के लिए कानून क्यों नहीं बनाती है। आज किसानों को सोयाबीन का उचित भाव नहीं मिल रहा है और इसका मुख्य कारण यह है कि सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी कम्पनियों को फायदा पहुँचाने के लिए भारी मात्रा में पाम आईल का आयात किया जा रहा है। और यदि ऐसा ही चलता रहा तो सोयाबीन के भाव कभी नहीं बड़ंेगे। साथ ही कहा आज तक आरक्षण के लिए न ही भाजपा ने मुँह खोला है और न ही कांग्रेस ने । वही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान ने सवर्णों को चुनौती देते हुए कहा था कि कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता। हम उनकी चुनौती को स्वीकार करते है और आज चुनाव में कई माई के लाल चुनावी समर में है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News