MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

मध्यप्रदेश : विधायक का आरोप, किसान जूझ रहे खाद की किल्लत से

Written by:Harpreet Kaur
Published:
मध्यप्रदेश : विधायक का आरोप, किसान जूझ रहे खाद की किल्लत से

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के शाजापुर विधायक कुणाल चौधरी ने सरकार पर निशाना साधा है, कुणाल चौधरी ने कहा कि खाद की कमी को लेकर किसान परेशान हो रहे है, खाद की किल्लत पूरे प्रदेश में है और सरकार को जिन चीजों पर ध्यान देना चाहिए सरकार उस जगह किसानों से मुहँ मोड़ रही है, सरकार ने पहले खाद के दाम तय नहीं किए और आज खाद की स्थिति यह है कि यह सोसाइटी में उपलब्ध नही है, लगातार बारिश के आने से बोनी की तैयारियां शुरू होती है ओर किसान परेशान है।

यह भी पढ़ें…. कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मंत्रालय ने जारी किए ये निर्देश, जल्द मिलेगा लाभ

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि सरकार सिर्फ और सिर्फ दलालों को मौका दे रही है और इस सबके बीच किसान पिस रहा है, उन्होंने कहा जब-जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आती है तब-तब किसानों के सामने संकट खड़ा हो जाता है, और एक ऐसे ही संकट से किसान जूझ रहे है और वह संकट है खाद का, बारिश शुरू हो चुकी है लेकिन किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। कांग्रेस विधायक ने कहा- कि सरकार को जवाब देना होगा।