MP Election 2023 : कमलनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए ओबीसी को 27% आरक्षण देने का वादा किया है। इसी के साथ उन्होने जनता से किए अपने पुराने वचन भी दोहराए। बुधवार को शाजापुर जिले के अकोदिया मंडी (शुजालपुर) में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इसी के साथ उन्होने जनता से आह्वान किया कि वो आगामी चुनाव में सच्चाई का साथ दे।
कमलनाथ ने किया ओबीसी को आरक्षण देने का ऐलान
MP Election का काउंट डाउन शुरु हो गया है और बीजेपी कांग्रेस दोनों हर तरह से जनता को लुभाने के लिए घोषणाएं और वादे कर रही है। आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसी के साथ उन्होने दोहराया कि हम 500 रूपये में गैस सिलेंडर देंगे, महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये देंगे। फिर से किसानों के लिए कर्जमाफी शुरू होगी, 100 रूपये बिजली माफ 200 यूनिट हाफ और युवाओं को रोजगार देंगे। वहीं बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि ‘मैं शिवराज सिंह जी से पूछता हूं..आपने दिया क्या। महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया, भर्ती घोटाला दिया, माफिया राज दिया, बाल अपराध दिया, आदिवासियों को अत्याचार दिया और घर घर में शराब दी। इस चुनाव में मध्यप्रदेश का फैसला होगा और ये फैसला जनता करेगी।’ उन्होने कहा कि जनता अब बीजेपी की असलियत समझ चुकी है और वो उनके झूठे छलावे में आने वाली नहीं है।
बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप
पीसीसी चीफ ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश इसलिए नहीं आता है कि यहां इतना भ्रष्टाचार है, कोई आने के लिए तैयार नहीं है। अब शिवराज सिं की भूमिपूजन मशीन बहुत हो गई। चुनाव से पहले इन्होने भूमिपूजन मशीन शुरू की..जहां जाओ नारियल फोड़ दो। चुनाव से पहले बीजेपी को बहनें, किसान, कर्मचारी याद आने लगे। लेकिन मध्य प्रदेश की जनता आपको विदा करने के लिए तैयार है।’ उन्होने कहा कि मैं भी आपको बड़े प्यार से विदा करूंगा। आज हम सबके सामने चुनौती है कि मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखें, नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रखें। हमें प्रदेश को नया रूप देना है। एक बार फिर उन्होने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया है। कमलनाथ ने कहा कि ‘चौपट कृषि रोजगार व्यवस्था, चौपट भर्ती व्यवस्था चौपट शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट उद्योग धंधे और हाल में महाकाल का घोटाला। पूरे देश में बीजेपी ने हमारे प्रदेश को कलंकित किया। खोखली सरकार ने खोखली मूर्तियां बनाई जो हवा में उड़ गई। चुनाव आते हैं जाते हैं..हर चुनाव के अपने मायने होते हैं। लेकिन पांच महीने बाद जो चुनाव है वो क्या फैसला करेगा, इस चुनाव में कौन सा फैसला होगा। इस जिले के विकास का तो फैसला होगा. पार्टी उम्मीदवार का फैसला होगा। लेकिन सबसे बड़ा फैसला आपको करना है कि हम अपनी देश की संस्कृति को कैसे सहेजें। भारत की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है। हमारे देश की संस्कृति पर हमला होता है तो हम आने वाली पीढ़ियों को कैसा देश कैसा प्रदेश सौंपेंगे।
जनता से सच्चाई का साथ देने का आह्वान
कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें भटकता हुआ नौजवान नहीं दिखता..उनकी आंख नहीं चलती। उन्हें चिल्लाता हुआ किसान नहीं दिखता..उनके कान नहीं चलते। लेकिन उनका मुंह खूब चलता है। मैं शिवराज सिंह चौहान को गाने में नहीं हरा सकता, नाचने में नहीं हरा सकता, घोषणाओं में नहीं हरा सकता लेकिन सच्चाई में हरा सकता हूं। आपने प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया। इस कर्ज का फायदा किसे हुआ, सरकार ने 3 लाख 30 हजार करोड़ के बड़े बड़े ठेके दिए और अपना कमीशन बनाया। कमलनाथ ने कहा कि पांच महीने बाद इस बार चुनाव सिर्फ उम्मीदवार का नहीं, इस बार चुनाव हमारी संस्कृतिको और प्रदेश को बचाने का है। हमें आने वाली पीढ़ियों की रक्षा करनी है और तय करना है कि आप अपनी आने वाली पीढ़ियों को कैसा प्रदेश सौंपना चाहते हैं। उन्होने जनता से आह्वान किया कि प्रदेश की तस्वीर बदलने के लिए सच्चाई का साथ दें।