Fri, Dec 26, 2025

Shajapur News : उज्जैन लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सहकारिता उपायुक्‍त को एक लाख 15 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते पकड़ा

Written by:Amit Sengar
Published:
लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
Shajapur News : उज्जैन लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सहकारिता उपायुक्‍त को एक लाख 15 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते पकड़ा

Shajapur News : लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार लोकायुक्त द्वारा ऐसे भ्रष्ट अफसरों की धर पकड़ की जा रही है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सहायक उपायुक्‍त को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला

उज्जैन लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी हरिदास वैष्णव ने लोकायुक्त कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें फरियादी ने आवेदन में जानकारी देते हुए बताया कि सहायक आयुक्त आरसी जरिया कृषि उपज के उपार्जन करने वाली समिति प्रबंधकों से प्रति क्विंटल के हिसाब से 1 लाख 15 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी।

लोकायुक्त ने पहले तो शिकायतकर्ता हरिदास वैष्णव ने की शिकायत का सत्यापन करवाया गया। जिसमें बातचीत के दौरान आरोपीगण द्वारा 1 लाख 15 हजार रुपए में बात तय हुई। आवेदन पत्र के सत्यापन एवं आरोपियों से हुई बातचीत के आधार पर गुरुवार को आरोपी सहकारिता उपायुक्त को उनके कार्यालय से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।