Shajapur News : मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिनी ट्रक चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मिनी ट्रक को राजस्थान में चोरी करके छिपा दिया। पुलिस ने जांच के दौरान 100 सीसीटीवी चेक किए, तब आरोपियों तक पहुंच सकी।
कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी श्याम सौराष्ट्रीय पिता रामलाल सौराष्ट्रीय ने शिकायत दर्ज करवाई की थी। 21 अक्टूबर 2024 की रात लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 09 सीजी 2586 मैदान में पार्क की थी। दूसरे दिन लोडिंग गाड़ी नहीं दिखी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे देखे और गाड़ी में लगे जीपीएस की अंतिम लोकेशन दिखी। सुपर मार्केट पानखेड़ी के आगे के रूट का सीसीटीवी चैक करते हुए जावरा जिला नीमच तक पहुंचे। टोल प्लॉजा से गाड़ी मंदसौर, नीमच के रास्ते से राजस्थान की सीमा में जाने की जानकारी लगी। जावरा में लगे सीसीटीवी कैमरे सें दो संदिग्ध लड़कों द्वारा गाड़ी चोरी करने की जानकारी मिली।
आरोपियों ने अन्य चोरी कबूलीं
घटना स्थल से जावरा तक पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी चैक किए। पुलिस ने दो संदिग्ध लड़कों की जानकारी मिली। इनकी पहचान फिरोज पिता हमीद खान निवासी राजीव रतन कॉलोनी उज्जैन और जुबेर पिता जाकिर खान निवासी उज्जैन के रूप में हुई। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी कबूल कर ली। लोडिंग वाहन को राजस्थान के निम्बाहेड़ा में छिपा दिया। इसके अलावा, एक महीने पहले देवास जिले से पिकअप चोरी करना स्वीकार किया। इसके अलावा उज्जैन, आगर में वाहन चोरी की घटनाएं की हैं।