शाजापुर, डेस्क रिपोर्ट। कोविड 19 की दूसरी लहर कुछ हद तक कमज़ोर पड़ चुकी है। टीका लगवाने का अभियान भी जारी है, लेकिन प्रशासन और लोगों की लापरवाही तीसरी लहर को न्यौता दे रही है। दरअसल, कोरोना से बचने के लिए लोग टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं, लेकिन Vaccine की किल्लत होने के कारण यहां उमड़ती भीड़ ही चिंता बढ़ा रही है।
टीकाकरण केंद्रों पर काफी अव्यवस्थाएं भी देखी जा रही हैं। एक मामला शाजापुर जिले से सामने आया है जहां जिले के कालापीपल में शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में बनाए वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविशील्ड के पहले और दूसरा डोज लगाया जा रहा था। लेकिन सेंटर पर Vaccine के अनुपात में भीड़ तकरीबन तीन गुना हो गई।
Read More: Indore News: गैस सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा धमाका, 2 वर्षीय मासूम सहित 3 लोग घायल
टीका लगवाने की होड़ में मौजूद लोगों में अचानक भगदड़ मची और भारी हंगामा हो गया। इतना ही नहीं वहां लोगों में जमकर हाथापाई भी हुई। स्थिति को शांत कराने के लिए मैन गेट पर ताला लगाया लेकिन भीड़ गेट के ऊपर से चढ़कर अंदर की तरफ भागी। हालांकि कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता भगवत सिंह राजपूत ने बताया कि टीका लगवाने के लिए लोग सुबह 5 बजे से लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं। लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते उन्हें निराश होकर वापस घरों को लौटना पड़ता है। टीकाकरण केंद्रों पर भारी भीड़ होने के बावजूद भी पुलिस मौजूद नहीं रहती है।