कोरोना के खिलाफ समाज की पंचायत का फरमान, गाँव से बाहर न जाएं

श्योपुर । कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा दिया जा रहा सन्देश का असर गांवों में देखने को मिल रहा है| जहां लोग स्वयं अपनी सुरक्षा कर रहे हैं| मामला श्योपुर जिले से है, जहां मेवाती समाज ने अनूठी पहल करते हुए गांवों में रह रहे लोगों को शहर में जाने पर रोक लगा दी है| इसका उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा जो ग्रामीण शहर में रह रहे हैं वह ऐसे हालातों में फिलहाल गांव भी नहीं आएं। मेवाती समाज की पंचायत का फरमान नहीं मानने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। समाज के अध्यक्ष अहमद भाई उर्फ एमू भाई ने मोबाइल पर ही वरिष्ठजनों से चर्चा के बाद इस बात का एलान किया कि गांव में रह रहे मेवाती समाज के लोग अनावश्यक काम से शहर नहीं आएंगे, न ही शहर के लोग रिश्तेदारी में गांव जाएंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News