Theft in Vijaypur Chhimchhima Hanuman Mandir: विजयपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। देर रात अज्ञात चोरों ने हनुमान जी पर चढ़ाएं गए गहनों पर अपना हाथ साफ किया है। पुजारियों का कहना है कि 5 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषणों की चोरी हुई है। सूचना मिलते ही पहुंची मंदिर पहुंची। मामले की जांच शुरू हो चुकी है। हालांकि पुलिस के हाथ अभी कुछ भी नहीं लगा है।
कुछ दिनों से सीसीटीवी कैमरे बंद
मंदिर में पर्यावरण मंत्री रामनिवास द्वारा जेवर चढ़ाए गए थे। हैरानी की बात यह है कि सीसीटीवी कैमरे भी उसी दिन बंद थे। जिसका फायदा चोरों ने उठाया। पुजारी ने बताया कि रात करीब 11 बजे मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए गए थे। उस समय मंदिर के सभी आभूषण मौजूद थे। सुबह करीब 5:50 बजे जब मंदिर को खोला गया तो सारे गहने गायब थे। पिछले 2-3 दिन से मंदिर परिसर के कैमरे बैटरी खराब होने के कारण बंद थे।
400 साल पुराना है मंदिर
विजयपुर से 9 किलोमीटर दूर जंगली इलाकों में छिमछिमा हनुमान मंदिर स्थित हैं। 400 पुराना यह मंदिर अपने अद्वितीय महिमा के लिए प्रसिद्ध है। लोगों की भावनाएं मंदिर से जुड़ी हैं। दूर से लोग यहाँ दर्शन करने आते हैं। ऐसे में जब चोरी की घटना की जानकारी श्रद्धालुओं को लगी तो मौके पर भीड़ लग गई।
पुलिस प्रशासन से श्रद्धालुओं ने की ये मांग
घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। वे लोग पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों का पता लगाकर चांदी के आभूषण वापस लाने की मांग कर रहे हैं।उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की बात भी कही है।