Shiv Jyoti Arpanam: उज्जैन में बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 18 लाख 82 हजार दीपकों से रोशन हुई महाकाल की नगरी

Diksha Bhanupriy
Published on -

Shiv Jyoti Arpanam Ujjain: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन महाशिवरात्रि के अवसर पर दीयों से जगमगाती हुई नजर आई। मोक्षदायिनी क्षिप्रा के किनारे पर शाम होते ही दीप प्रज्वलित किए गए। जैसे ही घोषणा हुई दीपक जलाने का सिलसिला शुरू हुआ और एक नया विश्व रिकॉर्ड शहर ने अपने नाम किया। 18 लाख 82 हजार दीये जलाए गए और अयोध्या में जले 15 लाख दीपक का रिकॉर्ड तोड़ दिया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत एक शानदार लेजर शो के साथ हुई।

Shiv Jyoti Arpanam

Shiv Jyoti Arpanam में जगमग हुआ उज्जैन

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उज्जैन के नाम एक साथ लाखों की संख्या में दीये प्रज्वलित करने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उज्जैन पहुंचे। जैसे ही हूटर बजा सभी दीपक प्रज्वलित कर दिए गए और इसके बाद रिकॉर्ड कायम करने के लिए दीयों की गिनती की गई। गिनती करने के दौरान घाट की बिजली बंद कर दी गई थी और सीएम शिवराज ने नाव में सवार होकर लोगों का अभिवादन किया।

 

सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीपक जलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की और देखते ही देखते शिप्रा के किनारे लाखों दीपकों की रोशनी जगमगा उठे। इस मौके पर इस अवसर के लिए खास तौर पर बनाया गया गीत महाशिवरात्रि का शुभ दिन है, उज्जैन आज मगन है, जय गौरी शंकर, मिलकर मनाए शिव ज्योति अर्पण हर जगह सुनाई दिया।

 

शिप्रा किनारे देखे गए इस अद्भुत अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने के लिए लाखों लोग मौजूद थे। शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में शहर की जनता के साथ देश भर से जुटे लाखों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की खासियत यह रही कि यह जीरो वेस्ट पर आधारित था और यहां उपयोग की गई सामग्री का पुनः उपयोग किया जाएगा। इस शानदार अवसर के लिए एक दिन पहले ही रामघाट, सुनहरी घाट, दत्त अखाड़ा घाट, केदारेश्वर घाट और भूखी माता मंदिर के घाट पर ब्लॉक वाइज दीये जमा दिए गए थे। कुल 9333 ब्लॉक बनाए गए थे और प्रत्येक में 225 दीपक रखे गए थे। जिनमें से 18 लाख 82 हजार दीपकों से नया रिकॉर्ड कायम किया गया।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News