शिवपुरी, मोनू प्रधान। शिवपुरी में सड़कों पर कलेक्टर जब ऑटो चलाते नज़र आये तो देखने वाले हैरान रह गए की आखिर क्या वजह है कि कलेक्टर और एस पी ऑटो की ड्राइविंग सीट पर बैठे है। दरअसल यह मामला जिले में वेक्सिनेशन महाअभियान को लेकर था। वैक्सीनेशन के प्रति लोगो को जागरूक करने के प्रयास में शिवपुरी कलेक्टर और एस पी ऑटो में सवार होकर लोगो से अपील करते नज़र आये।
इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज, वैक्सीनेशन को लेकर दी समझाइश
शिवपुरी शहर की सड़कों पर दिखाई दिया यह नजारा जिसने भी देखा उसने रुककर अधिकारियों की अपील सुनी। जहां कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ऑटो में सवार होकर हाथ मे माइक लेकर लोगों को जागरूक करते हुए नजर आए। इस बीच कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने ऑटो भी चलाया, कलेक्टर और एस पी ने लोगों से अपील की, कि कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाए जिस तरह से कोरोना ने पिछली दो लहरों मे हजारों लोगों को अपना शिकार बनाया तो अब कोई अपना या खुद हम इसका शिकार बने तो इसके लिए जरूरी है की वैक्सीन लगवाई जाए। गुरुवार को वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा दिन था जिसमें शिवपुरी में मात्र 20 हजार वेक्सीन का डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।