BJP नेता के कड़े तेवर, कलेक्टर से कहा 2 घंटे में न्याय चाहिए नहीं तो टेंट लगाकर यहीं दूंगा धरना 

शिवपुरी ,शिवम पाण्डेय। मध्यप्रदेश में सरकार भाजपा (BJP) की है लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ भाजपा नेताओं (BJP Leader) को आंदोलन की चेतावनी देनी पड़ रही है या आंदोलन करना पड़ रहा है।  ताजा मामला शिवपुरी जिले के पिछोर (Pichore) का हैं जहां पदस्थ तहसीलदार की मनमानी से परेशान क्षेत्रीय लोगों ने भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) के कट्टर समर्थक प्रीतम लोधी के साथ कलेक्टर से मुलाकात की और अपनी परेशानी बताई।  प्रीतम लोधी (Preetam Lodhi) ने कलेक्टर को  सख्त लहजे में चेतावनी दी  कि यदि दो  घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो यहीं धरने पर  बैठ जाऊंगा।

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी पिछोर विधानसभा के पुलिस थानों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज करने का सिलसिला जारी है।  जिले के पिछोर विधानसभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे प्रीतम लोधी ने शिवपुरी पहुंचकर जनसुनवाई में पिछोर के कांग्रेस विधायक केपी सिंह (KP Singh)व तहसीलदार दीपक शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती समर्थक  भाजपा नेता प्रीतम लोधी का कहना है कि पिछोर विधायक के पी सिंह के कहने पर तहसीलदार दीपक शुक्ला द्वारा जबरन अतिक्रमण मुहिम में भाजपा नेताओं को टारगेट किया जाता है उन पर फर्जी केस लगाये जाते है, ट्रैक्टर ट्रॉली में फर्जी रेत भरकर  फर्जी केस लगाए जाते हैं, इससे कार्यकर्ताओ में आक्रोश है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....