भाजपा विधायक को डॉक्टर के साथ बदसलूकी करना पड़ी महंगी, मांगी माफी, डॉक्टर्स एफआईआर पर अड़े

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। कोलारस भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी (Kolaras BJP MLA Virendra Raghuvanshi) ने जूनियर डॉक्टर से माफी मांगी हैं लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें वापस लौटा दिया। क्योंकि सभी डॉक्टर्स एफआईआर दर्ज करने की बात पर अड़े हुए हैं। और उन्होंने विधायक के आगे नारेबाजी भी की है। यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि ड्यूटी पर तैनात डाक्टर को अपने साथियों से पिटवाया और डाक्टर को कंपाउंडर भी कहा है।

यह भी पढ़े…व्यापारी का अपहरण कर मांगी 50 लाख की फिरौती, पुलिस ने ऐसे पकडे तीन किडनैपर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”