भाजपा विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर दी चेतावनी

शिवपुरी,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील से एक बड़ी खबर आ रही है, जहाँ कोलारस विधानसभा क्रमांक 27 के भाजपा विधायक बीरेंद्र रघुवंशी (BJP MLA Birendra Raghuvanshi) ने स्वयं कलेक्टर शिवपुरी को शिकायत की है। शिकायत में विधायक ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की अनेकों अवैध दुकानें संचालित होने और उसके कारण लोगों के शराब के आदि होने की बात कही है। रघुवंशी ने शिकायत में यह भी लिखा है कि नशे के कारण परिवारों में गृह क्लेश, आपसी झगड़े हो रहे हैं और इन सभी सामाजिक बुराइयों के कारण माहौल खराब हो रहा है।

यह भी पढ़े…फिर हुआ शर्मशार, नवजात बच्चे को जन्म देकर फेंका कचरे के डिब्बे में


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”