Thu, Dec 25, 2025

“विकास यात्रा” में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भाजपा नेता ने खोली पोल, बोले “बिना रिश्वत के नहीं होता कोई काम”

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
“विकास यात्रा” में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भाजपा नेता ने खोली पोल, बोले “बिना रिश्वत के नहीं होता कोई काम”

Vikas Yatra Shivpuri : मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अपने 18 साल के विकास कार्यों को लेकर “विकास यात्रा” के साथ जनता के बीच है।सरकार के मंत्री से लेकर विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी पदाधिकारी सब मिलकर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं लेकिन इसी बीच कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भाजपा नेता का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपनी ही सरकार को आईना दिखा रहे हैं और पोल खोल रहे हैं।

संत रविदास जयंती 5 फरवरी को शिवराज सरकार ने प्रदेश में “विकास यात्रा” निकालनी शुरू की है, इसमें सरकार की उपलब्धियां और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताना है और ये भरोसा दिलाना है कि भाजपा सरकार ही सिर्फ आपका भला कर सकती है इसलिए 2023 में भी भाजपा की ही सरकार बनना चाहिए।

लेकिन इसी बीच आज एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने चौका दिया है। दरअसल पशुपालन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त भाजपा नेता, शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव अपनी विधानसभा में विकास यात्रा में शामिल हुए, उन्होंने मंच से सरकार की बहुत से अच्छी बातें गिनाई लेकिन इसी बीच वो ऐसा कुछ कह गए जिसने उन्हीं की सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

बोले – बिना सुविधा शुल्क के कोई कम नहीं होता 

पूर्व विधायक जसवंत जाटव ने कहा कि मैं गारंटी के साथ कह सकता हूँ कि हमारी दोनों तहसील में कोई भी नामांतरण, कोई भी बंटवारा, कोई भी काम बिना सुविधा शुल्क के नहीं होता, बिना पैसे दिए फ़ाइल आगे नहीं बढती। उन्होंने चेतावनी दी कि मेरे क्षेत्र का व्यक्ति भटक रहा है , पटवारी आर आई के सामने ऐसे गिडगिडाता है जैसे वो भीख मांग रहा हो, जिसे भ्रष्टाचार पसंद है वो यहाँ से ट्रांसफर करा ले वर्ना मैं ऐसे ही बे इज्जत करूँगा और जनता से करवाऊंगा।

कांग्रेस ने भाजपा सरकार को लिया निशाने पर 

वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला किया है, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमल नाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट कर तंज कसा – मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री (दर्जा प्राप्त) जसवंत जाटव के मुँह से सुनिए शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार के काले कारनामे। एसडीएम तहसीलदार पटवारी सबके रेट फिक्स हैं। मंत्री जी ने बस यह नहीं बताया कि वे ख़ुद कितने में बिके थे, जब कांग्रेस सरकार गिराई थी।