छेड़खानी से परेशान नाबालिग ने की आत्महत्या, एसपी को नोटिस जारी
मनचलों द्वारा जबरन मांग भरने और छेड़छाड़ से परेशान गरीब परिवार की एक मेधावी छात्रा द्वारा कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली थी।
यह थी घटना
संबंधित खबरें -
घटना के अनुसार शिवपुरी के राजापुर महुआ गांव निवासी 18 वर्षीया रक्षा लोधी अशोकनगर जिले के ईसागढ़ में अपने फूफा के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। दो जनवरी को उसका जन्मदिन था, तो वह केक लेने ईसागढ़ के रेस्टोरेंट गई थी। वहां उसके गांव के शिवेन्द्र लोधी और रोमेश लोधी भी पहुंच गये और रक्षा के साथ छेड़छाड़ करने लगे। मना करने पर रोमेश ने जबरदस्ती उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। रक्षा ने अपने फूफा को बुलाया तो दोनों युवकों से हाथापाई हो गई। दोनोें बदमाश धमकी देकर भाग गये। इस घटना से आहत रक्षा ने घर आकर इल्ली मारने की दवा पीली। शिवपुरी के निजी अस्पताल में तीन जनवरी को उसकी मौत हो गई। मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी से जवाब-तलब किया है।