BJP नेता प्रीतम लोधी के खिलाफ हुई FIR, जानें किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

शिवपुरी, डेस्क रिपोर्ट। ब्राह्मण समाज पर कर विवादों में आये भाजपा नेता प्रीतम लोधी (BJP Leader Pritam Lodhi)के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ब्राह्मण समाज के नेता के आवेदन पर जिले की रन्नौद थाना पुलिस ने प्रीतम लोधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 A और 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रीतम लोधी के बयान से भाजपा प्रदेश नेतृत्व भी नाराज है प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रीतम लोधी को स्पष्टीकरण देने भोपाल तलब किया है।

गौतलब है कि वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की 191वीं जयंती पर शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खरैह में आयोजित पंच-सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों सहित छात्रों के सम्मान कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रीतम लोधी द्वारा ब्राह्मणों को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी से ब्राह्मण समाज गुस्से में हैं। ग्वालियर चम्बल संभाग का ब्राह्मण समाज इसके खिलाफ लामबंद हो गया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....