सरपंच की शिकायत की तो ग्रामीणों पर भड़क गए विधायक, वीडियो हुआ वायरल

शिवपुरी, मोनू प्रधान| कोलारस विधायक (Kolaras MLA) वीरेंद्र सिंह रघुवंशी (Virendra Singh Raghuvanshi) का ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है| विधायक अपने क्षेत्र के दौरे पर गए हुए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने रोजगार गारंटी के तहत काम न मिलने की शिकायत विधायक रघुवंशी से की और सरपंच की मनमानी के बारे में भी बताया। विधायक रघुवंशी ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोग अपनी सूची बनाकर सरपंच को दे दीजिए और काम की स्वीकृति वह दिला देंगे। जिस पर एक ग्रामीण ने कहा की सरपंच द्वारा मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है और इतना ही नहीं फर्जी खाते तैयार कर शासकीय राशि निकाली जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी इस समस्या का निराकरण करवाइए जिस पर विधायक रघुवंशी भड़क गए और अभद्र भाषा में बात करने लगे।

इतना ही नहीं जो ग्रामीण शिकायत कर रहे थे उनको भी विधायक रघुवंशी ने वहां से भगाने का प्रयास किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| रघुवंशी की अभद्रता का वीडियो सोशल साइट पर जमकर वायरल हो रहा है। विधायक रघुवंशी एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि हैं ग्रामीणों के साथ उनकी अभद्र भाषा में बात करना कहां तक सही है। वही मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News