Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

बेटी सम्मान समारोह में मंत्री बोलीं, ‘ कम पढ़ पाईं तो फिक्र मत करना, इमरती देवी तो बन ही जाओगी ‘

भोपाल। मध्य प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी अपने बयानों के लेकर अकसर चर्ता में बनी रहती है। इक बार फिर उन्होंने बेटी सम्मान समारोह में ऐसा कुछ कहा जिस वजह से ह सुर्खियों में बन गईं हैं।  बेटी सम्मान समारोह में शामिल होने मंत्री शिवपुरी पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने बेटियों को खूब पढ़ाने और आगे बढ़ाने की बात कही। लेकिन वह यह भी कह गईं कि अगर कोई बेटी कम पढ़ पाई तो फिक्र न करे क्योंकि वह इमरती देवी तो बन ही जाएगी। बता दें इमरती देवी अपनी शिक्षा को लेकर चर्चा में रहती हैं। 

उन्होंने कहा कि,  50 फीसदी महिला आरक्षण है, लेकिन आज भी पंचायत, जनपद और जिला पंचायत सहित अन्य चुनावों में महिला आरक्षित सीटों पर महिलाओं को सिर्फ घूंघट में फार्म भरने तक सीमित रखा जाता है, जबकि वोट मांगने से लेकर बैठकों में उनके पति या परिजन पहुंचते हैं। मंत्री ने मौजूद महिलाओं को चेताते हुए कहा कि अपने अधिकारों को पहचानो। यदि फार्म भरने आप जा रही हैं तो निर्वाचित होने के बाद दायित्व का निर्वहन भी खुद करें। यदि पति, ससुर या परिजन टोंकें तो उनसे कहो बहुत हो गया, अब मैं तो अपने दायित्व का निर्वहन करूंगी, तुम घर बैठो।


About Author
Avatar

Mp Breaking News