शिवपुरी, डेस्क रिपोर्ट। राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) द्वारा शिवपुरी जिले के नगर परिषद नरवर में 6 मार्च को MP Election आम निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित किया गया था। जिसके बाद आज रिजल्ट (result) की घोषणा कर दी गई है। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। वहीं शिवपुरी जिले की नगर परिषद नरवर में बीजेपी या कांग्रेस में से किसी को बहुमत नहीं मिली है। दरअसल नरवर नगर परिषद में निर्दलीय ने बहुमत हासिल की है।
दरअसल 15 पार्षदों में से 6 सीट पर निर्दलीय पार्षद ने जीत हासिल की है वही 4 सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और चार पर कांग्रेस से जीत दर्ज की है। वही जीते हुए पार्षद प्रत्याशियों में से ही नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच चुनाव किए जाएंगे। शिवपुरी जिले की नगर परिषद नरवर के निर्वाचन की आज मतगणना के बाद परिणाम घोषित किये गए। कुल 15 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के 4, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 4, बहुजन समाज पार्टी एक और 6 निर्दलीय प्रत्याशी विजयी घोषित किये गए हैं। मतदान 6 मार्च, 2022 को हुआ था।
MP Transfer : वन विभाग में बड़े स्तर पर IFS अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, देखे लिस्ट
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि विभिन्न नगरीय निकायों में रिक्त 20 पार्षदों के लिये भी मतदान हुआ था। उनके भी परिणाम आज घोषित किये गये हैं। नगरीय निकाय लखनादौन के वार्ड 6, सेंधवा के वार्ड 9, 13, 20 और 23, बड़वानी के 13, मंडलेश्वर के वार्ड 12 पाण्डुर्ना के वार्ड 12, मनावर के वार्ड 12, अंजड़ के वार्ड 7, खेतिया के वार्ड 11, बिजुरी के वार्ड 1 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजयी घोषित किये गये हैं।
इसी तरह नगरीय निकाय धर्मपुरी के वार्ड 3, राघौगढ़ के वार्ड 13, मंडलेश्वर के वार्ड 10, चिचौली के वार्ड 1, नेपानगर के वार्ड 14, जोबट के वार्ड 13, सारणी के वार्ड 21 और छनैरा के वार्ड 6 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित किये गये हैं।