MP के नाम एक नया कीर्तिमान, महिला सशक्तिकरण पर जोर, 28 फरवरी से शुरू होंगे कार्यक्रम

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आत्मनिर्भर भारत (aatmnirbhar bharat) की तर्ज पर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश (aatmnirbhar MP) सहित महिला सशक्तिकरण (woman empowerment) अब मध्यप्रदेश में तेजी से देखा जा रहा है। एक तरफ जहां शिवराज सरकार (Shivraj government) लडली लक्ष्मी योजना 2.0 (ladli laxmi yojana 2.0) को लागू करने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ देश का पहला महिला शासकीय क्रिकेट अकादमी प्रदेश के शिवपुरी जिले में खोला जाएगा। जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रदेश के युवा क्रिकेट प्रेमी बोटियों के लिए महिला क्रिकेट अकादमी खोलने का निर्णय लिया है। देश की पहली शासकीय महिला क्रिकेट अकादमी शिवपुरी में खोली जाएगी। यह प्रदेश की 11वीं अकादमी होगी। अब तक मध्यप्रदेश में एथलेटिक्स, शूटिंग, घुडसवारी, वाटर स्पोर्टस, मार्शल आर्ट, पुरूष हॉकी, महिला हॉकी, बैडमिंटन, तीरंदाजी और पुरूष क्रिकेट अकादमी संचालित है।

 Ministry Of Defence Recruitment 2022: जल्दी करें आवेदन! कहीं छूट ना जाए रक्षा मंत्रालय में नौकरी करने का अवसर

मध्यप्रदेश राज्य महिला क्रिकेट अकादमी के लिए 28 फरवरी से टेलेंट सर्च प्रारंभ होगा। इसमें 14 से 21 साल की खिलाड़ी शामिल हो सकते है। अकादमी के लिए पहला टेलेंट सर्च 28 फरवरी और 1 मार्च को इंदौर में होगा। इसमें इंदौर और उज्जैन संभाग के सभी जिलों के खिलाड़ी शामिल होंगे।

भोपाल, नर्मदापुरम और सागर संभाग के जिलों के लिए भोपाल में 2 एवं 3 मार्च को टेलेंट सर्च होगा, जबलपुर संभाग के जिलों के लिए जबलपुर में 4 एवं 5 मार्च को तथा ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के जिलों के लिए ‍शिवपुरी में 7 एवं 8 मार्च को टेलेंट सर्च होगा। खेल विभाग द्वारा सभी अकादमी में चयनित खिलाड़ियों को शिक्षा, आवास, भोजन, प्रशिक्षण किट की सुविधाएँ नि:शुल्क उपलब्ध कराई


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News