भोपाल/शिवपुरी, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में आज नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Elction 2022) का आखिरी चरण है, इसके लिए वोटिंग का सिलसिला जारी है, इसी बीच शिवपुरी के एडीएम और उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रकाश शुक्लाका एक वीडियो तेजी से वायरल (Shivpuri ADM Video Viral)हो रहा है, जिसमें वे नेताओ, चुनाव और लोकतंत्र पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे है।
MPPSC: उम्मीदवारों के लिए नई अपडेट, इन पदों पर निकली है भर्ती, 10 अगस्त लास्ट डेट, जाने आयु-पात्रता
इस वायरल वीडियो में जिला उप निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला बोल रहे है कि वोट डालना सबसे बड़ी गलती है ,हमने आपने वोट डालकर क्या किया? कितने भृष्ट नेता पैदा कर दिए है? वोट डालना गलती, लोकतंत्र ही हमारे देश की सबसे बड़ी गलती है । बताया जा रहा है कि यह वीडियो गत दिवस उस समय बनाया गया जब कुछ निर्दलीय प्रत्याशी शासकीय मत पत्र कम होने की मांग को लेकर अधिकारी के पास पहुचे थे ।
MPPSC: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, इंटरव्यू की सूचना जारी, 37 पदों पर होनी है भर्ती, जानें डिटेल्स
यह वीडियो सोमवार का एडीएम के केबिन का बताया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है , लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पीछे नारों की गूंज भी सुनाई दे रही है।वही आज 13 जुलाई को नगरीय निकाय के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है और ऐसे में एसडीएम का वीडिया वायरल होना कई सवाल खड़े कर रहा है।
(Note- MP Breaking News इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है)