Shivpuri News : 20 लाख की अवैध स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

दोनों राज्यों से शिवपुरी जिले की सीमा लगे होने के कारण नशे का कारोबार करने वाले इन राज्यों के बॉर्डर से आसानी से जिले में आते हैं और दूसरे जिलों तक अपना नेटवर्क फैला लेते हैं। खासकर उप्र के झांसी से लगे दिनारा, करैरा, पिछोर में पिछले कई दिनों से लगातार नशा सामग्री जैसे स्मैक, गांजा व शराब पकड़ी गई है।

Amit Sengar
Published on -
arrest

Shivpuri News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहाँ फिजिकल थाना पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को पकड़ा है जो राजस्थान से स्मैक लाकर शिवपुरी में इसे खपाते थे। इन दोनों आरोपियों के पास से 80.43 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपियों में से एक राजस्थान का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी शिवपुरी का रहने वाला है। इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद फिजिकल पुलिस ने इन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला

फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत एक आरोपी को चैकिंग के दौरान करबला पुल से पकड़ा इसके पास से 35.14 ग्राम स्मैक बरामद की थी। जिसकी साढ़े आठ लाख की कीमत बताई जा रही है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम रामेश्वर लोधा पुत्र रामनारायण लोधा बताया था। जो राजस्थान के जिला बारा तहसील छबडा का रहने वाला है। आरोपी मणिपुर की स्मैक को शिवपुरी खाफने बाइक से आया था। दूसरा आरोपी राजस्थान से माल लाता था और शिवपुरी में खपाता था। फिजिकल थाना प्रभारी ने बताया कि स्मैक के साथ एक अन्य आरोपी विकास राठौर पुत्र विष्णु राठौर को करबला रोड से पकड़ा गया है। इस आरोपी के पास से 11 लाख 50 हजार रुपए के कीमत की 45.29 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी विकास राठौर शिवपुरी के कमलागंज पुल के पास का रहने वाला हैं। पकड़ा गया आरोपी राजस्थान से स्मैक खरीदकर शिवपुरी में फुटकर बेचने के लिया लाया करता था।

शिवपुरी जिले की सीमा उत्तर प्रदेश और राजस्थान से लगी हुई है। इन दोनों राज्यों से शिवपुरी जिले की सीमा लगे होने के कारण नशे का कारोबार करने वाले इन राज्यों के बॉर्डर से आसानी से जिले में आते हैं और दूसरे जिलों तक अपना नेटवर्क फैला लेते हैं। खासकर उप्र के झांसी से लगे दिनारा, करैरा, पिछोर में पिछले कई दिनों से लगातार नशा सामग्री जैसे स्मैक, गांजा व शराब पकड़ी गई है।

शिवपुरी से शिवम पांडेय की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News