Shivpuri News : पुलिस ने जब्त की 90 लीटर कच्ची शराब, 3 आरोपी गिरफ्तार

Shivpuri illicit liquor : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आदेश के बाद मध्यप्रदेश में अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही हैं। इसी बीच शिवपुरी जिले की खनियांधाना पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध आज बड़ी कार्यवाही की है जहाँ पुलिस ने 90 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब व 02 पेटी देशी प्लेन मदिरा जप्त की है साथ ही 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।

यह है पूरा मामला

खनियाधाना थाना प्रभारी को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम पिपरौदा तरफ से एक सफेद रंग की अल्टो कार मे कुछ लोग शराब रखकर ला रहे है। उक्त सूचना पर तस्दीक व कार्यवाही करते हुए जैरा घाटी पर वाहन चैकिग लगाई, तभी सामने से एक अल्टो कार क्रमांक एमपी 67 सी 2059 आती दिखी जिसे रोककर चैक किया गया तो उसमे तीन कट्टिया शराब एवं 2 पेटी शराब मिली, पुलिस ने कार में बैठे व्यक्तियों से नाम पते पूछे तो उन्होने अपने नाम दिलीप पुत्र रामजीलाल यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम मण्डीगेट के पास ईशागड़ जिला अशोकनगर शिवम पुत्र देवेन्द्र सिह यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम मुहासा थाना मायापुर, बॉबी उर्फ चन्द्रप्रताप सिह पुत्र सेन पाल सिह चौहान उम्र 23 साल निवासी ठाकुर वावा कोलोनी थाना पिछोर का होना बताया है पुलिस ने तीन कट्टियो मे से 30-30 लीटर कुल 90 लीटर कीमत 9000 बताई गई है वहीं दो पेटियो को खोलकर चैक किया तो उसमे से 50-50 क्वाटर्र देशी प्लेन शराव के मिले जो कीमत करीब 8000 रुपये बताई जा रही है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवकारी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”