शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी (Shivpuri) में पुलिस ने नगर में शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए टॉप टेन और जिला बदर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। और इसी के तहत जिले के खनियाधाना थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 2 जिला बदर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें…बालाघाट में मृत परिजन का शव मांगने पर युवक के साथ सीएमओ ने की मारपीट, वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने जा रहे जिला बदर आरोपी सुनील यादव पुत्र वीर सिंह यादव निवासी जालमपुर जो काफी दिनों से खनियाधाना आकर वारदात करके फरार चल रहा था, जिससे परेशान होकर आज सुखवीर कुशवाहा ने खनियाधाना थाने में सुनील यादव और उसके मित्र सुनील जाटव के खिलाफ अवैध वसूली और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस द्वारा धारा 327, 323, 294, 506, 34, के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में और पिछोर एसडीओपी के नेतृत्व में खनियाधाना टीआई आलोक भदोरिया के द्वारा कोविड-19 (COVID-19) में संचालित मोबाइल नंबरों पर बीट प्रभारी केपी शर्मा को मिली सूचना पर खनियाधाना पनियारा चौराहे पर घेराबंदी कर आरोपी सुनील यादव और उसके साथी सुनील जाटव को गिरफ्तार किया गया। बतादें कि आरोपी कई गंभीर कामों को अंजाम देने की नियत से पनिहारा चौराहा घूम रहा था, जब पुलिस ने इसकी घेरा बंदी कर तलाशी ली तो आरोपियों के पास से अवैध देसी तमंचे के साथ 2 कारतूस बरामद किया है। जिस पर पुलिस ने 25/27 आर्म्स एक्ट कायम किया और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस संपूर्ण कार्रवाई में टीआई आलोक भदौरिया , उप निरीक्षक केपी शर्मा, धर्मेंद्र कुशवाहा,रनजोर रावत, जगदीश गुप्ता,हरिओम गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही है।