Shivpuri News : विकास यात्रा में सरपंच के बेटे ने भाजपा नेता की जमकर पिटाई, जानें पूरा मामला

भाजपा बदरवास मंडल मंत्री ने पुलिस प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की है। इस मामले में सरपंच पुत्र प्रवल यादव से फोन पर सम्पर्क करना चाहा तो उन्होंने इसका जबाव देना उचित नहीं समझा।

Shivpuri Vikash Yatra News : भाजपा इन दिनों पूरे मध्य प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है, विकास यात्रा का कहीं जोर-शोर से स्वागत हो रहा है, तो कुछ जगह ग्रामीण इसका विरोध भी कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा को सफल बनाने की तैयारी में जुटे एक भाजपा मंडल मंत्री को भाजपा समर्थित सरपंच पुत्र ने पीट दिया।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार बीते रोज विकास यात्रा कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कुटवारा,श्रीपुर चक्क, कुसुअन, तरावली, मडवासा, पीरोंठ और रामगढ़ में पहुचने वाली थी इस विकास यात्रा में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा 52.18 लाख रुपए के भूमि पूजन व लोकार्पण किया जाना था। इसके अतिरिक्त कुटवारा में मड़ीखेड़ा जल प्रदाय योजना अंतर्गत बन रही पानी की टंकी का भूमिपूजन के साथ साथ हितग्राहियों को हितलाभ प्रमाणपत्र भी वितरित किए जाने थे।

Shivpuri News : विकास यात्रा में सरपंच के बेटे ने भाजपा नेता की जमकर पिटाई, जानें पूरा मामला

विकास यात्रा और अपने विधायक के स्वागत को भव्य बनाने के लिए। भाजपा बदरवास मंडल मंत्री दुर्गा प्रसाद शर्मा बीते दोपहर पिरोठ गांव में स्वागत बैनर लगाने पहुचे थे। इसी दौरान गांव के भाजपा समर्थित सरपंच लाड़कुंअर के पुत्र प्रवल यादव ने भाजपा के मंडल मंत्री को पीट दिया। बदरवास भाजपा मंड़ल मंत्री दुर्गा प्रसाद शर्मा का कहना है कि जब वह और उनके साथ पिरोठ के सरकारी स्कूल पर स्वागत बैनर लगा रहे थे इसी दौरान पिरोठ के सरपंच पुत्र प्रवल यादव और उनके सहयोगी सील यादव, शुभम यादव, रामकृष्ण यादव, प्रताप यादव ने स्वागत के बैनरों को नहीं लगने दिया साथ ही लगाए हुए बैनरों का फाड़ दिया। इसके बाद जब में मौके से निकला तो इसके बाद मेरे साथ मारपीट करवा दी गई। भाजपा बदरवास मंडल मंत्री ने पुलिस प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की है। इस मामले में सरपंच पुत्र प्रवल यादव से फोन पर सम्पर्क करना चाहा तो उन्होंने इसका जबाव देना उचित नहीं समझा।
शिवपुरी से मोनू प्रधान की रिपोर्ट