Shivpuri News : मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थ का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शिवपुरी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ करैरा पुलिस ने 50 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बलबीर पाल पुत्र भाव सिंह पाल नि. रहरगुंवा थाना करैरा का शिवपुरी तरफ से एक नीले रंग की मोटर साइकिल से स्मैक लेकर बेचने के उद्देश्य से जुझाई तरफ से आ रहा है। थाना करैरा फोर्स द्वारा गिर्राज जी मंदिर के पास जुझाई रोड़ पर पहुंचकर वाहन चैकिंग लगाई तो हाईवे रोड़ तरफ से एक नीले रंग की मोटर साईकिल आती दिखी जिसे रोकना चाहा तो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा (चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बलबीर पाल पुत्र भाव सिंह पाल उम्र 38 साल बताया। आरोपी बलबीर से 50 ग्राम स्मैक कीमत 09 लाख रुपये एवं एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमती 05 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त डिस्कवर मोटर साईकिल कीमत 80 हजार रुपये कुल 09 लाख 85 हजार का माल जप्त किया गया।
आरोपी बलबीर पाल से स्मैक के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि में करीब 4-5 माह से स्मैक बेचने का काम कर रहा हूं तथा तेजू उर्फ गुरुतेज सरदार नि० बांसखेडी थाना देहात शिवपुरी व राघवेन्द्र रावत नि० स्याऊ थाना करहिया जिला ग्वालियर से ढाई से तीन हजार रुपये प्रति ग्राम खरीदकर लाता हूं। तथा लोगों को दस से 12 हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से विक्री करता हूं, आज मैं शिवपुरी से तेजू सरदार से स्मैक खरीद कर ला रहा था। आरोपी बलबीर के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में तेजू उर्फ गुरुतेज सरदार नि० बांसखेडी चाना देहात शिवपुरी एवं राघवेन्द्र रावत निवासी स्याऊ थाना करहिया जिला ग्वालियर को आरोपी बनाया गया है। जिनको शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी।
शिवपुरी से शिवम पांडेय की रिपोर्ट