शिवपुरी, मोनू प्रधान। वैक्सीनेशन को लेकर कई जगह से अव्यवस्थाओं की खबरें आती रही है। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है जहां वैक्सीनेशन सेंटर पर मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में वैक्सीन लगाई गई। इसी के साथ भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई और लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
शिवपुरी जिले के करेरा तहसील की कृषि मंडी में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया था। लेकिन यहां अव्यवस्थाओं के साथ भारी लापरवाही भी नजर आई। वैक्सीन लगवाने पहुँची भीड़ ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाई। अधिकांश लोग मास्क न लगाए हुए थे न ही दूरी का पालन कर रहे थे। लेकिन शिविर में जिम्मेदारों ने उन्हें रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। बदइंतजामी का आलम यहीं नहीं रुका, बारिश के कारण सेंटर पर लाइट चली गई जिसके बाद यहां मोबाइल टॉर्च की रोशनी में लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कोरोना वैक्सीन हो या कोई और टीका, उसे बेहद सावधानी के साथ लगाया जाना होता है। लेकिन मोबाइल की रोशनी में वैक्सीन लगाना किसी खतरे को न्योता देने से कम नहीं और यही होता दिखा इस वैक्सीनेशन सेंटर पर।