हनीट्रेप अपराध मे तीन आरोपी गिरफ्तार, फरियादी का दोस्त ही निकला साजिशकर्ता

शिवपुरी, शिवम पांडे। कोतवाली पुलिस ने ब्लैकमेल व हनीट्रेप के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने पोहरी जनपद में लेखापाल के पद पर पदस्थ कर्मचारी को फंसाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया और बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग की। वहीं गौर करने वाली बात यह है कि इस पूरी साजिश का खेल फरियादी के दोस्त ने ही रचा।

यह भी पढ़े.. दुष्कर्म के आरोपी की जेल में मौत, परिजनों का आरोप – हत्या करवाई

मामले में पुलिस ने जांच के बाद दो पुरूष व एक लड़की को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।फरियादी ने ब्लेकमेल से अत्याधिक परेशान होकर थाना कोतवाली मे लिखित आवदेन दिया फरियादी के पास एक अज्ञात लड़की का फोन आया उसने अपना नाम बंदना बताया और लगातार मोबाईल लगा लगा कर बातें करने लगी और बातों बातों में दोस्ती कर ली तथा फरियादी को बातों में फसां लिया और शिवपुरी मे 2 जनवरी को बातों में फंसा कर फतेहपुर रोड़ पर एक कमरे में बुलाकर अश्लील हरकते करना शुरू कर दी, तभी एक महिला और एक लड़का आ गयाए उन्होनें मेरा लड़की के साथ विडियों बना लिया और वही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रूपये की मांग करने लगे। तब फरियादी द्वारा इतनी रकम न दे पाना बताया तो धीरे धीरे पैसे कम करते हुये एक लाख रूपये की मांग करने लगे, तब फरियादी ने अपने भाई से 75,000 रूपये फोन पे के माध्यम से महिला द्वारा बताये गये एक खाते में डलवाये जो खाता नं0 सुनील गुप्ता के नाम से आया था, उसके बाद उन्होंने फिर ब्लेक मेल किया तो बदनामी के डर के कारण मैंने 80,000 हजार रूपये फिर फोन पे से उनके द्वारा बताये गये एक अन्य खाते मे डाले जो खाता नं0 देवेन्द्र कुशवाह के नाम से आया थाए फिर 50,000 हजार रूपये की और मांग की वह खाता राजेश गुप्ता के नाम से आया था इस प्रकार फरियादी ने 1,95,000 हजार रूपये की रकम खर्च करने के बाद भी ब्लेक मेलिंग कर अवैध रूपयों की मांग बंद न होने से परेशान होकर रिपोर्ट की।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur