निरीक्षण में खुली आदिम जाति बालिका छात्रावास की पोल, नगर पालिका उपाध्यक्ष राधा चौहान ने किया औचक निरीक्षण

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। खनियांधाना नगर पालिका उपाध्यक्ष राधा चौहान ने शनिवार को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित आदिम जनजाति बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया जहां मेन गेट पर ताला लगा मिला गार्ड महिला बाजार सामान लेने गई थी। गार्ड महिला की अनुपस्थिति में अंदर मौजूद बालिका द्वारा गेट का ताला खोला गया। बालिका से गार्ड महिला के बारे में पूछा गया तो बालिका ने बताया कि सामान लेने वह बाजार गई हैं।

खनियांधाना में संचालित हो रहे छात्रावास में आदिम जाति बालिका छात्रवास व उत्कृष्ट बालिका छात्रावास को पर्याप्त सुविधाएं नही मिल रहीं हैं। शनिवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष राधा चौहान ने आदिम जाति बालिका छात्रवास व उत्कृष्ट बालिका छात्रावास के निरीक्षण में इसकी पोल उस समय खुल गई, जब छात्रावास का निरीक्षण नगर पालिका उपाध्यक्ष राधा चौहान ने किया इस दौरान ना तो छात्रावास के मुख्य द्वार पर चौकीदार मौजूद मिला, छात्राएं भी खुद छात्रावास की साफ सफाई करते नजर आई, शासन की मीनू अनुसार तय भोजन भी छात्राओं को उपलब्ध नहीं मिल पा रहा है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।