Sidhi News: जमीन विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

Sidhi में मामूली विवाद को लेकर एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पढ़ें विस्तार से...

Sidhi News : सीधी जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां जमीनी विवाद को लेकर रिश्तेदारों ने एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्राम पावा का मामला

दरअसल, मामला ग्राम पावा का है, जहां बड़े पापा व अन्य लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा कर दिया है। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ 294, 323, 506 व 34 आईपीसी की धारा के तहत मामला पंजीवद्ध कर लिया है।