बीजेपी विधायक ने की सीधी जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

BJP-mla-demand-to-declare-sidhi-dry-district-

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री व विधायक शरतेन्दु तिवारी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर सीधी जिले की सभी तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की मांग की है। श्री तिवारी का कहना है कि जिले में औसत से 55 फीसदी कम बारिश हुई है और बिजली आपूर्ति पर्याप्त न होने के कारण किसानों की फसलें सूखने लगी हैं।

शरतेन्दु तिवारी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि मौसम विभाग के अनुसार जिले में अभी तक 55 फीसदी कम बारिश हुई है, जिसके चलते बाणसागर एवं गुलाब सागर बांधों में पर्याप्त जलसंचय नहीं हो सका है। नहरें गुणवत्तापूर्ण न होने के कारण हर गांव में पानी नहीं पहुंच पाता। उन्होंने लिखा है कि जिले के 50 प्रतिशत रकबे में किसान अपने साधनों से बोनी कर चुके हैं, लेकिन बारिश कम होने, बिजली आपूर्ति सुचारु न होनेे, ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण वे अपनी फसलों को पानी नहीं दे पा रहे है, जिससे फसलें सूखने लगी हैं। इस स्थिति के चलते जिले के किसान जहां आशंकित हैं, वहीं मजदूर भी पलायन करने लगे हैं। अत: सीधी जिले की सभी तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित कर राहत कार्य शुरू किए जाएं। विधायक ने मांग की है कि बिजली के खराब ट्रांसफॉर्मर व केबल किसानों से बिना राशि जमा कराए बदले जाएं, अघोषित बिजली कटौती में सुधार किया जाए, पिछले वर्ष की पैदावार के आधार पर किसानों को विशेष बोनस दिया जाए तथा धान की फसल की सिंचाई के लिए बाणसागर एवं गुलाबसागर बांधों से पानी छोड़ा जाए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News