Sidhi urination case victim Dashmat reached home : दशमत घर लौट आए हैं। इस बार का लौटना हर बार से अलग है। इस बार उनके अपमान का दंश धोया गया है। उन्हें गले लगाया गया और सांत्वना दी गई। खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके पांव पखारे और गले लगाकर अपना दोस्त कहा। हम बात कर रहे हैं सीधी पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत की। वो अपने घर पहुंच गए हैं औ उनकी पत्नी ने गले लगकर उनका स्वागत किया।
गुरुवार देर रात पुलिस दशमत रावत को उनके घर तक पहुंचाने गई। वो पहुंचे तो उनकी पत्नी उनके गले से लग गईं और फूट फूटकर रोने लगी। दशमत ने उन्हें ढांढस बंधाया। इस मौके पर सभी घरवाले मौजूद थे। जिस तरह उनका अपमान किया गया, वो भुलाना तो मुमकिन नहीं। लेकिन उस घटना के बाद अब मुख्यमंत्री ने उन्हें दिलासा दिया है कि आगे से कभी भी कोई उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं कर पाएगा। वहीं सीधी कलेक्टर ने सीएम के निर्देश के बाद उन्हें 6 लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराने की घोषणा की है।
बता दें कि पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला इस आदिवासी पर पेशाब करता नजर आ रहा था। इस वीडियो ने प्रदेश ही नहीं, देशभर में हलचल मचा दी। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने आरोपी पर एनएसए लगाने के निर्देश दिए और उसकी गिरफ्तारी की गई। उसके मकान में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर भी चलाया गया। इसके बाद सीएम ने पीड़ित दशमत को भोपाल सीएम हाउस बुलवाया और वहां उसके पैर धोए और शॉल भी ओढ़ाई। उन्होने कहा कि वो इस घटना से बेहद दुखी हैं और आरोपी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।