MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

अजब MP की गजब कहानी! छात्रों को बंटनी थीं साइकिलें, प्रिंसिपल ने कर दिया ऐसा ‘कांड’ कि…

Written by:Saurabh Singh
Published:
सिंगरौली जिले के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रों के लिए भेजी गई साइकिलें चोरी कर खैरा गांव में छिपा दीं। पुलिस ने 23 साइकिलें बरामद कीं। शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है और विभागीय कार्रवाई की तैयारी है। Ask ChatGPT
अजब MP की गजब कहानी! छात्रों को बंटनी थीं साइकिलें, प्रिंसिपल ने कर दिया ऐसा ‘कांड’ कि…

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शासकीय हाईस्कूल खटाई के प्राचार्य जयकांत चौधरी ने ही छात्रों के लिए सरकार द्वारा भेजी गई साइकिलें चोरी कर लीं। ये साइकिलें एमपी सरकार की योजना के तहत स्कूली छात्रों को बांटी जानी थीं, लेकिन प्राचार्य ने 3 महीने पहले ही उन्हें गायब कर खैरा गांव में एक व्यक्ति के घर छिपा दिया।

पुलिस को मिली चोरी की भनक

जैसे ही प्राचार्य ने साइकिलें बेचने की योजना बनाई, पुलिस को इसकी भनक लग गई। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खैरा गांव में छापेमारी कर 23 साइकिलें बरामद कीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है कि आखिर इतनी साइकिलें गांव तक कैसे पहुंचाई गईं और इसमें कौन-कौन शामिल था।

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

इस घटना से शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है। जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने बताया कि साइकिलें गैरकानूनी रूप से रखने और बेचने की नीयत से छिपाई गई थीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राचार्य जयकांत चौधरी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पहले भी जिले में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन सख्त कार्रवाई न होने के कारण ऐसे कृत्य दोहराए जाते रहे।

अब सख्त कार्रवाई की उम्मीद

हालिया कार्रवाई से उम्मीद है कि अब सरकारी स्कूलों में होने वाली इस तरह की गड़बड़ियों पर रोक लगेगी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि प्राचार्य के अलावा और कौन लोग इस साजिश में शामिल थे। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन छानबीन जारी है।