मुहेर गांव में भूमियों के क्रय विक्रय रोक के बाद एक और रजिस्ट्री आई सामने, डिप्टी कलेक्टर करेंगे उप पंजीयक के कारनामों की जांच

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। कलेक्टर के सख्त निर्देश के बावजूद उप पंजीयक ने मुहेर गांव की भूमि की रजिस्ट्रियां कर रहे हैं। एक के बाद एक उनके द्वारा किये गए कारनामे प्याज के छिलकों की तरह परत दर परत खुलने लगी है। इस पर अपर कलेक्टर ने कहा है कि उप पंजीयक के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इन शिकायतों की जांच डिप्टी कलेक्टर बीपी पाण्डेय के नेतृत्व में करायी जायेगी। दरअसल एनसीएल ब्लाक बी गोरबी के पत्र के आधार पर 20 मार्च 2020 को ग्राम मुहेर एवं पडऱी गांव के चिन्हित किये गये भूमि आराजियों के क्रय, विक्रय एवं वारिसाना, रजिस्ट्री, नामांतरण आदि पर रोक लगा दिया था। इसके बावजूद पटवारी हल्का क्र.27 मुहेर के कई भूमि आराजियों को कलेक्टर ने मूल आदेश के बाद दो बार संशोधित आदेश जारी कर किसी भी हालत में क्रय, विक्रय न हो इसके लिए प्रतिबंधित किया।

यह भी पढ़ें – चलती ट्रेन से उतरते वक्त महिला का फिसला पैर, आरपीएफ जवान ने बचायी जान


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya