शराब माफियाओं के हौंसले बुलंद, लॉक डाउन में भी खुलेआम बिक्री, विभाग पर उठे सवाल

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार।

जिले भर में शराब का अवैध कारोबार कर रहे ठेकेदार अब अधिक लाभ कमाने के चक्कर में गांव-गांव अवैध बिक्री कर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे है। गांव-गांव हो रहे इस अवैध शराब निर्माण में ठेकेदारों अपने गुर्गों के द्वारा अपने गाड़ी से शराब गांव गांव पहुँचा कर अवैध कोचिया कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।ग्रामीण युवकों को शराब उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे ये युवक इन ठेकेदारों के लिए काम भी करते हुए देखे जा रहे हैं।इससे जहां एक ओर ग्रामीण अंचलों व गांवों का माहौल खराब हो रहा है तो वही दूसरी ओर युवा पीढ़ी नशे की लत की आदी होती जा रही है और ऐसा भी नहीं है कि शराब के अवैध कारोबार की जानकारी जिले के आबकारी विभाग को न हो, लेकिन जिले का यह प्रशासन जिले में अपनी सुस्ती व नाकामी का ही परिचय दे रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News