नए प्रभारी के पदभार संभालते ही माड़ा पुलिस के संरक्षण में मशीनों से होने लगा रेत उत्खनन: कामरेड संजय नामदेव

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार| जीवन दायनी नदियों का अस्तित्व धीरे धीरे समाप्त होते जा रहा है| सिंगरौली जिले के माड़ा थाना अंर्तगत रजमिलान, रम्पा से नदियों का मशीन से सीना छल्ली कर रेत निकासी का काम हो रहा है| एटक यूनियन के प्रदेश सचिव व सीपीआई पार्टी के राज्य परिषद सदस्य कामरेड संजय नामदेव ने कहा कि माड़ा में जब से नए थाना प्रभारी ने पदभार संभाला है तब से माड़ा पुलिस के संरक्षण में जेसीबी से रेत निकासी की जा रही है| इतना ही नही आवंटित खदान से ज्यादा के क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन हो रहा है|

आये दिन चेकिंग के नाम पर दो पहिया और छोटी गाडियो को परेशान करने वाले माड़ा के नए थाना प्रभारी को बड़ी और ओवर लोड गाड़िया दिखाई नही देती| जब उन्हें कोई मशीन और अवैध रेत के बारे में सूचना देता है तो माड़ा थाना प्रभारी का कहना रहता है कि वो माइनिंग का काम है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News