Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने किताबों से भरा कंटेनर सहित पिकअप वाहन जब्त किया है। बता दें कि इन किताबों को कबाड़ी के पास बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। फिलहाल, पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। दरअसल, यह किताबें सरकार द्वारा बच्चों को पढ़ने के लिए निःशुल्क दी जाती है, लेकिन इसमें भी कालाबाजारी का मामला सामने आया है।
मुखबिर से मिली सूचना
बता दें कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि सरकारी स्कूलों की किताबें वाहनों में भरकर कबाड़ी में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चितरंगी बीआरसी और पिपरवान स्कूल के एक शिक्षक की इसमें संलिप्तता भी बताई जा रही है।
पूछताछ जारी
वहीं, पुलिस की कार्रवाई पूरा होने के बाद मामले में कुछ और नामों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल, पुलिस द्वारा अभी कार्रवाई शुरू की गई है। किताबें कहां से लाई जा रही थी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है।
सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार