वनकर्मी हत्याकांड : 24 घंटे के भीतर चितरंगी पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे आंगनवाडी केन्द्र की बाउड्रीवाल के बाहर तैनात पुलिस टीम द्वारा पकड कर गिरफ्तार कर लिया गया।

chitrangi

Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सब्जी खरीदने के विवाद के बाद वनकर्मी शीतल सिंह की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी को चितरंगी पुलिस ने महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने पिकअप वाहन को ग्राम रेही के जंगल से भी बरामद कर लिया है। बता दें कि चितरंगी पुलिस को दिनांक 13 अगस्त 2024 को अर्जुन सिह गोड पिता महाबीर सिह गोड उम्र 46 वर्ष सा. देवरी का थाना उपस्थित रिपोर्ट किया कि मेरा भाई करीवन 09 बजे सुबह अपने बीट देवरी जा रहा था। ग्राम दरबारी बनियानाल के पास पहुंचा तो कमलेश साकेत ने अपने पिकअप वाहन से जानबूझकर एक्सीडेन्ट करके करीब 500 मीटर घसीटा जिससे मेरे भाई शीतल सिह गोड की मौके पर ही मृत्यु हो गई। थाना चितरंगी ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी थी।

आरोपी ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम

आरोपी के साथ वनकर्मी एवं उसके साथियो के द्वारा केले के दाम कम कराने को लेकर विवाद हुआ था जो जिसमे वनकर्मी एवं उसके साथियो के द्वारा आरोपी के साथ मारपीट की गई थी आरोपी सब्जी विक्रेता भरे बाजार अपने मारपीट से व्यथित होकर बदला लेने की ठान लिया आरोपी अन्य सब्जी विक्रेताओ के साथ घर गया अपनी पिकअप वाहन लेकर देवसर आया देवसर में शराब दुकान से शराब लिया और वापस आ गया। आरोपी वनकर्मी शीतल सिह गोड के निकलने का इन्तजार करने लगा आरोपी वन कर्मी मोटर साईकिल से अपनी बीट देवरी जाते समय पीछा किया गाडी को आगे ले जाकर मोड कर लाया एवं सामने से हत्या की नियत से जोरदार टक्कर मारी जिससे वनकर्मी एवं उसकी मोटर साईकिल पिकअप में फस गई आरोपी वनकर्मी एवं मोटर साईकिल को 500 मीटर तक घसीटता रहा जिससे वनकर्मी की मृत्यु हो गई तत्पश्चात आरोपी पिकअप लेकर के मौके से फरार हो गया।

इस तरह गिरफ्त में आया आरोपी

घटना करने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गया एवं अपने पिकअप वाहन को कही छिपा दिया आरोपी ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये अपना फोन नम्बर बन्द कर लिया, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन के नेतृत्व में तीन टीमो को गठन किया गया। जिन्होने आरोपी के संभावित छिपने की जगहो पर आधी रात को दबिश दी, जो ग्राम लोहरा के आगनवाडी केन्द्र में छिपे होने की सूचना पर तीनो टीमो को लोहरा बुलाया जाकर आंगनवाडी केन्द्र परिसर का घेरा बंदी टीम आंगनवाडी परिसर में सेड के नीचे आरोपी कमलेश साकेत पिता बलदेव साकेत उम्र 42 वर्षसा. झगरावल थाना जियावन जिला सिगरौली (म.प्र.) लेटा पाया गया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे आंगनवाडी केन्द्र की बाउड्रीवाल के बाहर तैनात पुलिस टीम द्वारा पकड कर गिरफ्तार कर लिया गया।
सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News