रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी निलंबित, लाखो रुपये का किया था हेराफेर

Avatar
Published on -

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार।  सिंगरौली जिले के पुलिस विभाग में एक बार फिर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने कार्यवाही करते हुए लाखो का हेराफेरी करने वाले रक्षित निरीक्षक (आर आई) आशीष तिवारी को निलंबित कर दिया है। नीरज सिंह ने पुलिस अधीक्षक सिंगरौली से शिकायत की थी, इस मामलें में जांच के बाद हुए खुलासों ने सबको हैरान कर दिया।

यह भी पढ़ें.. युवाओं के लिए सुनहरा मौका, अंतर्राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए

जांच में सामने ये कि रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी ने अपने पद, कर्तव्य एवं दायित्व का दुरुपयोग करते हुए शासकीय और अन्य धनराशि प्राप्त की है जो करीबन 11 लाख है, इस मामलें की जांच में यह भी सामने आया कि आशीष तिवारी ने कई जगह अपने पद का प्रभाव दिखते हुए पुलिस विभाग की छवि को भी धूमिल किया है, वही आशीष तिवारी ने डमी खाते भी खुलवाए। जिसमें भी लाखों रुपयों का जमा होना पाया गया, फिलहाल शिकायत के बाद जांच में रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी के ऊपर लगे आरोपों के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur