MP News : भ्रष्टाचार और भ्रष्ट शासकीय सेवकों के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी विभाग प्रमुखों को सख्ती बरतने और एजेंसियों को सख्त एक्शन लेने के निर्देश दे रखे है। ऐसे ही एक अधिकारी को विभाग प्रमुख ने निलंबित कर दिया है और उन्हें दूसरे कार्यालय में अटैच कर दिया है ।
उप पंजीयक पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा के राजस्व नुकसान के आरोप
कार्यालय महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक भोपाल ने पिछले दिनों एक आदेश जारी कर सिंगरौली में पदस्थ अशोक परिहार को निलंबित कर दिया है, आदेश में कहा गया है कि अशोक परिहार पर शासन को 1 करोड़ 10 लाख 36 हजार 775 रुपये की राजस्व हानि पहुंचाने का आरोप है ।
सिंगरौली से हटाकर उप महानिरीक्षक कार्यालय जबलपुर अटैच किया
शासन को राजस्व की हानि पहुंचाना मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) के नियमों का उल्लंघन है इसलिए उप पंजीयक अशोक परिहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है, आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि में उप पंजीयक अशोक परिहार का मुख्यालय उप महानिरीक्षक पंजीयन जबलपुर रहेगा।