कर्जमाफी की सूची में ऋण नहीं लेने वाले किसानों का नाम, भ्रष्टाचार की आशंका

Name-of-farmers-who-do-not-take-loans-in-the-list-of-debt-waiver

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह

जी हाँ ये जानकर आप सभी भी हैरान रह जायेंगे की जिन्होंने आज तक कर्जा ही नही लिया उनका भी नाम राज्य सरकार द्वारा ऋण माफी के लिस्ट मे दिखाई दे रहा है ये तो वही कहावत हो गई “जो खाये वो भी पछताये, जो ना खाये वो भी पछताये” क्योकि जिन्होंने कर्ज लिया भी तो 10 हाजर से 30 हाजर रुपये तक वो भी कर्जा उनके द्वारा कब का चुका दिया गया जिसका जमा रसीद भी उनके  पास है लेकिन इन सब के बाद भी पंचायतो के बाहर ऋण माफी लिस्ट में भी लाखो रुपये का कर्जा वाला लिस्ट चस्पा है लेकिन अति तो तब हो गई जब उन लोगो के नाम भी ऋण माफी लिस्ट में शामिल थे जिन्होंने आज तक कभी कर्जा ही नही लिया वही सबसे आश्चर्यजनक बात तो तब हो गई कि जिनके नाम पर भूमि ही नही है वो लोग भूमिहीन है उनके भी नाम पर करीब डेढ़ लाख से 2 लाख रुपये तक का कर्जा ऋण माफी की लिस्ट में शामिल है अब सोचने वाली बात तो ये है कि इन सब का जिम्मेदार कौन समिति सेवक या बैंक प्रबंधक


About Author
Avatar

Mp Breaking News