Singrauli News : मध्य प्रदेश में नशे के कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहे। आए दिन किसी न किसी जिले की पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करते आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। यह आने वाले भविष्य के लिए बेहद ही गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। ऐसा ही मामला सिंगरौली जिले से सामने आया है, यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीली प्रतिबंधित कफ सिरप की सप्लाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 60 शीशी कफ सिरप बरामद हुई है।
दरअसल, मामला सरई थाना क्षेत्र की निवास चौकी निवास का है। जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लेकर नशीली प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रेल्वे पुलिया के पास आरोपी को पकड़ा गया। फिर तलाशी ली गई जब उसके पास से 60 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त की। जिसकी कीमत 12 हजार रुपए बताई जा रही है।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने जब आरोपी से उसका नाम पूछा तो आरोपी ने कैलाश प्रसाद गुप्ता पिता भैयालाल गुप्ता बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।
सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट