सिंगरौली में खुलेआम बालू की लूट, धड़ल्ले से हो रही तस्करी, प्रशासन मौन!

बालू चोरी करने वाले लोगों का कहना है कि उनका एक जनप्रतिनिधि से गहरा संबंध है जिसके चलते वे बिना किसी डर के अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। चोरों ने दावा किया है कि मैं ऐसे ही चोरी करता रहूंगा, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है।

Amit Sengar
Published on -

Singrauli Illegal Sand Mining News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ ग्राम पंचायत डीग्धी में स्थित सरकारी नदी से बालू चोरी की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। क्षेत्रीय निवासी और शिकायतकर्ता सनत कुमार शर्मा ने एसपी, एसडीएम, खनिज अधिकारी और तहसीलदार से इस बारे में गंभीर शिकायत दर्ज करवाई है। शर्मा का आरोप है कि छठ पूजा के नाम पर घाट बनाने के बहाने से जेसीबी मशीन लगाकर बालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सैकड़ों ट्राली बालू चोरी कर ली गई है और इसे चोरी से बाजार में बेचा जा रहा है। है। मंगलवार को नदी में जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर वालू का जमकर उत्खनन किया गया। बताया जा रहा है कि पूरे दिन सैकड़ों ट्राली बालू नदी से निकाली गई। जिसे रात में चोरी छिपे अन्य जगह भेजने की तैयारी थी। शिकायतकर्ता ने अधिकारियों को बताया कि बालू माफिया दिनदहाड़े जेसीबी से उत्खनन कर रहे हैं लेकिन इन पर किसी प्रकार का कोई रोक नहीं लगाई जा रही है।

शिकायतकर्ता सनत कुमार शर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि बालू चोर खुलेआम अपने राजनीतिक संपर्कों का हवाला देते हुए दबंगई दिखाते हैं। शर्मा के मुताबिक बालू चोरी करने वाले लोगों का कहना है कि उनका एक जनप्रतिनिधि से गहरा संबंध है जिसके चलते वे बिना किसी डर के अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। चोरों ने दावा किया है कि मैं ऐसे ही चोरी करता रहूंगा, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। दबंगों के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई है। जिला प्रशासन से शिकायतकर्ता सनत कुमार शर्मा ने सुरक्षा की गुहार लगाई है।

singrauli news

शिकायतकर्ता ने लगाई सुरक्षा की गुहार

इस मामले में अब ग्रामीणों की निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं। डीग्धी पंचायत के अन्य ग्रामीणों का भी मानना है कि बालू चोरी पर रोकथाम लगाना आवश्यक हैए क्योंकि इससे न केवल प्राकृतिक संसाधनों का नुकसान हो रहा हैए बल्कि यह कानून व्यवस्था के लिए भी चुनौती बन रहा है। शिकायतकर्ता सनत कुमार शर्मा ने कहा कि प्रशासन से उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस मामले पर संज्ञान लिया जाएगा और बालू माफिया के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे ताकि क्षेत्र में अमन-चैन कायम रहे।
सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News