Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से बड़ी खबर आ रही है जहाँ धान खरीद में हुए घोटाले पर शासन के कड़े रुख के बाद यहां हुई जांच में भारी घपला पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी समिति प्रबंधक उदयपाल सिंह को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 11 फरवरी 2024 को फरियादी उपायुक्त सहकारिता द्वारा सूचना दर्ज कराई गई कि धान उपार्जन वर्ष 2023 – 2024 में धान खरीदी केंद्र बरका क्रमांक 01 एवं 02 में समिति प्रबंधक उदयपाल सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर विमलेश द्विवेदी एवं 02 अन्य बिचौलिए के द्वारा मिली भगत कर 4594.20 क्विंटल धान का हेरा फेरी कर एक करोड़ 28 हजार रुपए शासकीय राशि का गबन किया गया है।
3 अन्य आरोपियों की तलाश जारी
रिपोर्ट पर थाना सरई में अपराध क्रमांक 156/ 24 धारा 420, 419,409, 120B,109 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है। विवेचना के दौरान आरोपी समिति प्रबंधक उदयपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। शेष 03 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हर संभावित स्थान पर तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सूरज सिंह, उप निरीक्षक एस. के. सोनवानी तथा आरक्षक 887 मनीष ठाकुर एवम आरक्षक 137 जितेंद्र अहिरवार का सराहनीय योगदान रहा।
सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट