MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

परसौना समिति में फिर फर्जी पंजीयन का खुलासा, निलंबित ऑपरेटर परमानंद पर दूसरे की जमीन पर रजिस्ट्रेशन का आरोप

Written by:Ankita Chourdia
सहकारिता विभाग की परसौना समिति में फर्जी पंजीयन का एक और बड़ा मामला सामने आया है। पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप में हटाए गए कंप्यूटर ऑपरेटर परमानंद पर मिलते-जुलते नाम का फायदा उठाकर ब्राह्मणों की जमीन का फर्जी पंजीयन करने का आरोप है।
परसौना समिति में फिर फर्जी पंजीयन का खुलासा, निलंबित ऑपरेटर परमानंद पर दूसरे की जमीन पर रजिस्ट्रेशन का आरोप

परसौना: सहकारिता विभाग एक बार फिर फर्जी पंजीयन को लेकर सवालों के घेरे में है। परसौना समिति में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर परमानंद पर एक किसान के पंजीयन में दूसरे किसान की जमीन जोड़कर फर्जीवाड़ा करने का नया मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि इसी ऑपरेटर को पहले गहिलरा समिति से फर्जीवाड़े के आरोप में तत्कालीन कलेक्टर के निर्देश पर निलंबित किया गया था।

Singrauli corruption

ताजा मामले के अनुसार, अनिल कुमार शाह नामक व्यक्ति के पंजीयन में अनिल कुमार नामक एक अन्य व्यक्ति की जमीन जोड़ दी गई, जो जाति से ब्राह्मण हैं। यह फर्जी पंजीयन पहले 2024-25 में खम्हारडीह बगदरा समिति से और फिर 2025-26 में परसौना समिति से किया गया। इस फर्जी पंजीयन के आधार पर सरकारी खरीद की आशंका है, जिससे शासन को लाखों के राजस्व का नुकसान निश्चित है।

Singrauli corruption 2

निलंबन के बाद भी गुपचुप नियुक्ति

सूत्रों के अनुसार, कंप्यूटर ऑपरेटर परमानंद को पहले गहिलरा समिति में ग्रामीणों की शिकायत के बाद निलंबित किया गया था। जांच में आरोप सही पाए जाने पर तत्कालीन कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। हालांकि, कलेक्टर के तबादले के बाद सहकारिता विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में परमानंद की नियुक्ति परसौना समिति में कर दी गई।

आरोप है कि इस नियुक्ति के लिए न तो कोई विज्ञापन जारी किया गया और न ही किसी भर्ती प्रक्रिया का पालन हुआ। एक निलंबित और दागी कर्मचारी को दोबारा उसी पद पर नियुक्त किए जाने से विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Singrauli corruption 3

कैसे होता है फर्जीवाड़ा?

ऑपरेटर की कार्यप्रणाली बेहद शातिराना है। वह मिलते-जुलते नामों का फायदा उठाता है और पंजीयन करते समय पूरा नाम या उपनाम नहीं लिखता। इससे अधिकारी आसानी से फर्जीवाड़े को पकड़ नहीं पाते। अनिल शाह के मामले में भी यही हुआ, जहां ‘अनिल कुमार’ के नाम की जमीन को ‘अनिल शाह’ के खाते में जोड़ दिया गया।

यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एक मामले का खुलासा हुआ था, जिसमें पूजा शाह के पंजीयन में पिता/पति का नाम बदलकर शर्मा परिवार की जमीन जोड़ दी गई थी, और उस पर भी सरकारी खरीद की गई थी।

एक साल से जांच लंबित, नहीं हुई कार्रवाई

इस मामले की शिकायत दोबारा तत्कालीन कलेक्टर तक पहुंची, जिन्होंने जांच का जिम्मा सहकारिता विभाग के अधिकारी पी.के. मिश्रा को सौंपा था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी न तो जांच पूरी हुई और न ही किसी दोषी पर कोई कार्रवाई की गई। इस बीच, फर्जी पंजीयन पर लाखों का भुगतान भी कर दिया गया, जो सीधे तौर पर सरकारी खजाने को नुकसान है। यह मामला प्रशासन और सहकारिता विभाग के बीच मिलीभगत की ओर भी इशारा करता है।

सिंगरौली से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट