Fri, Dec 26, 2025

नगर-निगम परिसर में लोगों ने आवारा पशु बंद कर लगाया ताला, मची अफरा-तफरी

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
नगर-निगम परिसर में लोगों ने आवारा पशु बंद कर लगाया ताला, मची अफरा-तफरी

SINGRAULI  NEWS : सिंगरौली जिले में आवारा पशु एक बड़ी समस्या हैं। तमाम पार्टियों द्वारा गौशाला बनाने की बातें की जाती हैं परन्तु जमीन पर कुछ दिखायी नहीं देता। जिले के ग्रामीण इलाकों की खेती आवारा पशुओं के कारण पूरी तरह से चौपट हो गयी है। नगर निगम क्षेत्र के कचनीवासियों ने मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के बैनर तले आवारा पशुओं को इकट्ठा कर नगर निगम के कार्यालय परिसर में जमा कर ताला लगा दिया जिससे नगर निगम में अफरा तफरी का माहौल बन गया।

देर तक चला तमाशा 

लगभग डेढ़ सैकड़ा की संख्या में आवारा पशुओं को लेकर कचनीवासियों ने जनअधिकार पार्टी के जिला संयोजक लाल बाबू कुशवाहा की अगुवाई में नगर निगम कार्यालय पहुंचे और पशुओं को अंदर कर बाहर से ताला लगा दिया। लगभग एक घंटे तक आवारा पशुओं ने निगम के कार्यालय परिसर में धमाचौकड़ी मचाई। मौके पर नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी तथा पुलिसकर्मियों ने आवारा पशुओं को बाहर निकालते का भरपूर प्रयास किया परन्तु बाहर डटे ग्रामीणों ने ताला नहीं खोला। लगभग एक डेढ़ घंटे तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद आवारा पशुओं को बाहर निकाला जा सका।

लोगों का आरोप 

ग्रामीणों का आरोप था कि आवारा पशुओं से उनकी खेती बारी पूरी तरह से चौपट हो गयी है। इस संबंध में उन्होने कई बार शिकायत की, आश्वासन भी मिला परन्तु जमीन पर कुछ होता दिखायी नहीं देता। आवारा पशुओं से ग्रामीण इलाकों के लोग काफी परेशान हैं। कुछ ऐसा ही हाल शहरी इलाकों का भी है। नगर निगम की पूरी सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। नगर निगम के एकाध कर्मचारी सड़कों पर डंडा लेकर दिखते हैं परन्तु आवारा पशु सड़कों को छोड़ने का नाम नहीं लेेेते और आये दिन सड़क दुर्घटनां आवारा पशुओं के कारण होती रहती हैं।

जन अधिकार पार्टी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

कचनी इलाके की विभिन्न समस्याओं को लेकर जनअधिकार पार्टी के जिला संयोजक लाल बाबू कुशवाहा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निगमायुक्त को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सिंगरौली को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि आवारा पशुओं से ग्रामीणों की फसले चौपट हो रही हैं इसपर तत्काल रोक लगायी जाये। वार्ड क्रमांक 28 व 41 गनियारी के रोड की हालत दयनीय है इसका तत्काल सुधार कराया जाये। वार्डों में साफ सफाई नहीं है, सफाई हेतु सफाईकर्मियों की नियुक्ति की जाये तथा वार्ड 28 में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था दुरूस्त करायी जाये इसके साथ ही ज्ञापन में कहा गया है कि कचनी वार्ड 28 में कन्हैयालाल कुशवाहा के घर से बिरजू कुशवाहा के घर तक की रोड वर्क आर्डर होने के बावजूद आज तक नहीं बनायी गयी, उक्त सड़क को तत्काल बनवाया जाये।  जनअधिकार पार्टी के बैनर तले ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि यदि आवारा पशुओं से जल्द निजात नहीं दिलायी गयी तो ग्रामीण हर रोज आवारा पशुओं को लेकर नगर निगम के कार्यालय में पहुंचायेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कचनी इलाके के ग्रामीण मौजूद रहे।

सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट