चेकिंग के नाम पर आम जनता को परेशान करने वाले खुद ही उड़ा रहे है नियमो की धज्जियां

Published on -
police-breaking-rule-of-traffic-in-singrauli

सिंगरौली/राघवेन्द्र सिंह।

आपने देखा होगा कि आये दिन नियमों की दुहाई देने वाले और हेलमेट और तीन सवारी के नाम पर चेकिंग लगाकर आये दिन आम जनता को परेशान करने वाले पुलिस और यातायात पुलिस खुद ही किस तरफ से नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अब सोचने वाली बात ये है कि क्या सारे नियम और कानून सिर्फ लाचार बेबस आम जनता पर ही लागू होते है,क्या ये नियम यातायात पुलिस और खाकी वर्दी वालो पर लागू नही होते,आखिर कब तक नियमो का पालन कराने वाले ही नियमो की धज्जियाँ उड़ाते रहेंगे।

कड़कड़ाती ठंड में खुटार चौकी द्वारा रात में 7 से 8 बजे चेकिंग के नाम पर दो पहिया वाहन और आटो पर कार्यवाही की जा रही थी चेकिंग के दौरान कार्यवाही करना सही है लेकिन वही खुटार चौकी से रोजाना आधा सैकड़ा से ज्यादा टेलर व हाइवा ओवर लोड कोयला का परिवहन रोजाना कर रहे है वही कुछ टेलर व हाइवे में लोड कोयले पर किसी भी तरह का ढकने के लिए त्रिपाल या पन्नी ही नही होता  लेकिन उन पर आज तक कोई कार्यवाही न तो यातायात पुलिस के द्वारा की जाती है और न ही पुलिस के द्वारा आखिर छोटे वाहनों पर कार्यवाही और बड़े वाहनों पर हमदर्दी बात समझ से परे है।

वही भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य संजय नामदेव ने कहा कि सिंगरौली जिले में NGT के नियमो की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही है फिर भी प्रशासन मौन है अब तो ओवर लोड कोयले का भी परिवहन भी आम रास्तो से रहवाईयो के मुहल्लो से होकर गुजरने लगे है लेकिन उन पर कार्यवाही संबंधित विभाग के द्वारा नही की जा रही है अगर ओवरलोड़ कोयले के परिवहन पर जल्द ही रोक न लगाया गया तो CPI पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News