MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

प्रशासन और पुलिस का संयुक्त छापा, एक घर में अवैध रूप से भंडारित 168 बोरी खाद जप्त

Written by:Atul Saxena
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर्स को खाद की कालाबाजारी पर विशेष नजर बनाये रखने और कहीं से भी शिकायत आने पर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं ।
प्रशासन और पुलिस का संयुक्त छापा, एक घर में अवैध रूप से भंडारित 168 बोरी खाद जप्त

सिंगरौली जिले में खाद की मारामारी चल रही है। इस बीच कुछ लोगों के द्वारा खाद का अवैध भण्डारण भी किया गया है। मुखबिर की सूचना पर सरई पुलिस व तहसीलदार चन्द्रशेखर मिश्रा द्वारा सरई इलाके के ठरकठैला निवासी हरिप्रसाद साहू के निजी मकान पर छापामार कार्यवाही की जिसपर आरोपी के मकान से 22 बोरी यूरिया बरामद की गयी। जिला कृषि अधिकारी के साथ पूछताछ के आधार पर 146 बोरी खाद और पकड़ी गयी कुल मिलाकर 168 बोरी खाद पुलिस के द्वारा जप्त की गयी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि हरिप्रसाद साहू ने अपनेनिजी मकान में यूरिया खाद का अवैध रूप से भंडारण कर रखा है वो काला बाजारी कर बेच रहा है, पुलिस ने प्रशासन को इसकी सूचना दी फिर छापे का प्लान बनाया गया।

घर में छिपा कर राखी थी यूरिया खाद की बोरियां 

तहसीलदार सरई  चंद्रशेखर मिश्रा व थाना सरई की पुलिस टीम एन ठरकठैला में साहू के मकान पर संयुक्त रूप से  छापा मारा जिसमें हरिप्रसाद के मकान के 22 बोरी यूरिया खाद मिला जिस संबंध में हरिप्रसाद से यूरिया खाद रखने व बेचने का वैध कागजात मांगा गया जो प्रस्तुत नहीं करने पर 22 बोरी अवैध यूरिया खाद को जप्त किया गया है।

दुकान के लिए आवंटित हुआ खाद, घर से कर रहा था ब्लैक 

मामले में अग्रिम कार्रवाई खाद विभाग द्वारा जारी है। शुरूआती पूछताछ में उक्त आरोपी को खाद वितरण में गजराबहरा  खाद दुकान आवंटन किया गया था लेकिन वो घर से अवैध रोप से बेच रहा था। जिला कृषि अधिकारी के साथ पूछताछ के आधार पर 146 बोरी और खाद पकड़ी गयी कुल मिलाकर 168 बोरी खाद जप्त कर वैद्यानिक कार्यवाही की गयी है।

सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट