MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Singrauli News : सोन नदी में नहाते समय युवक तेज बहाव में बहा, SDRF टीम कर रही तलाश

Written by:Amit Sengar
Published:
Singrauli News : सोन नदी में नहाते समय युवक तेज बहाव में बहा, SDRF टीम कर रही तलाश

Singrauli News : दोस्तों एवं भाई के साथ नदी में नहाने गया किशोर तेज बहाव में बह गया। हालांकि 24 घंटा बीत जाने के बाद भी नदी में डूबे किशोर की पतासाजी अब तक नहीं की जा सकी है। फिलहाल एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची है और दूसरे दिन भी रेस्क्यू कर रही है। बावजूद अब तक युवक के शव को बरामद नहीं किया जा सका है। फ़िलहाल दूसरे दिन शुक्रवार को भी एसडीआरएफ के गोताखोरों एवं पुलिस की टीम नदी में लगातार तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि चितरंगी थाना क्षेत्र के मुड़पेली लालमाटी गांव के चार किशोर गुरुवार की दोपहर 12 बजे सोन नदी में नहाने के लिए गए थे। चारों किशोर जब नदी में नहा रहे थे। तभी दो किशोर नहाते-नहाते गहरे पानी और तेज बहाव में चले गए। दोनों किशोर जब डूबने लगे, तभी पास में नहा रहे दो किशोर उनको बचाने के लिए गए और एक किशोर को बचा लिया। जबकि 15 वर्षीय किशोर प्रधान विश्वकर्मा निवासी मुडपेली लालमाटी गहरे पानी में चला गया। जिसे बचा नहीं पाये। तीनों किशोर नदी से बाहर निकले और आनन- फानन में घर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। नदी में डूबे किशोर को बचाने के लिए बड़ी संख्या में गांव के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। गांव के स्थानीय गोताखोरों ने नदी में डूबे किशोर को तलाशने के लिए कई बार सोन नदी में डुबकी लगाई लेकिन कहीं पता नहीं चला।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चितरंगी थाना पुलिस के जवानों ने भी नदी में डूबे किशोर की तलाश करने के लिए नदी में उतरे, लेकिन पुलिस को भी कामयाबी नहीं मिली। किशोर की तलाश करने के लिए जिला मुख्यालय से होमगार्ड की टीम को भी बुलाया गया। वही आज एसडीआरएफ के गोताखोर भी सोन नदी में उतरकर किशोर की तलाश कर रहे हैं। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी गोताखोरों को कोई कामयाबी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर किशोर डूबा है। उस जगह पर सोन नदी और गोपद नदी का संगम है। जिसके कारण पानी का बहाव तेज हो जाता है। और गहराई भी काफी ज्यादा है।
सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट