Singrauli News : अधेड़ व्यक्ति की गला रेतकर निर्मम हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया तथा पंचनामा कर शव को पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवा दिया।
Singrauli Crime News : सिंगरौली जिले के कोतवाली वैढ़न के गोभा चौकी क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया तथा पंचनामा कर शव को पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवा दिया।
यह है मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक वीरेंद्र कुमार गुर्जर पिता मोती लाल गुर्जर उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी बदरघटा टोला भलछेरा द्वारा हाफिज मुसलमान ऊर्ती के यहां पिछले 2 दिनों से लकड़ी काटने का कार्य कर रहा था। बीते दिनों मृतक अपनी पत्नी से लकड़ी काटने की बात कहकर घर से निकला था परन्तु वापस घर नहीं पहुंचा।
संबंधित खबरें -
पुलिस कर रही जाँच
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह गांव के लोगों ने उसका शव देखा तब इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।मौके पर विंध्यनगर सी.एस.पी. देवेश पाठक व गोभा चौकी प्रभारी अखिलेश अग्निहोत्री दल बल सहित घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा पंचनामा कर शव को पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवा दिया। फिलहाल वीरेन्द्र गुर्जर की हत्या किसने और क्यों की इसकी जांच पुलिस कर रही है। मौके पर एफएसएल टीम हत्या के सुराग तलाश रही है।
सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट